डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रत्येक महादलित टोला में विशेष विकास शिविर आयोजन करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रेक्षागृह आर्ट गैलरी कंकौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, बेगूसराय, पंचायती राज पदाधिकारी बेगूसराय, जिला कल्याण पदाधिकारी बेगूसराय एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, जिला कल्याण पदाधिकारी बेगूसराय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, एवं अन्य सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार महादलित विकास मिशन, पटना के निर्देश पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के समग्र विकास हेतु कार्यशाला में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचिज जनजाति के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से छुटे लाभुकों को आच्छादित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
विशेष विकास शिविर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचिज जनजाति टोला के लाभुकों को राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिल, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायत भत्ता, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बास-भूमि, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन की योजना, बुनियादी केन्द्र से संबंधित योजना, हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना/ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
प्रखंड अंतर्गत सभी अनुसूचित जाती/अनुसूचित टोलों मे विशेष शिविर के आयोजन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि विशेष विकास शिविरि में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी लाभुकों को सभी योजनाओं से अच्छादित किया जा सकें। विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा, जिसमें सभी पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थ्ति रहेंगे। इसके लिए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, विकास मित्र, पंचायत स्तरीय स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि के सक्रिस भूमिका को लेकर विशेष रूप से प्रतिनियुक्त करने की बात कहीं गई।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिविर आयोजन की तिथि से पूर्व संबंधित टोलो में जाकर विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित कर्मी लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर लेंगे ताकि शिविर में यथा-संभव ऑन स्पॉट निष्पादन करने का प्रयास किया जा सके साथ ही जो लाभुक पूर्व में आवेदन जमा नहीं कर सके हो वे शिविर में आवेदन जमा कर सकते है प्रत्येक कैंप में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कोई भी लाभुक जिन्हें लाभ दिया गया हो, वह अपनी सफालता की कहानी भी जनसभा को बताया जाये, इसकी तैयारी करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
शिविर में विकास मित्रों द्वारा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित विशेष योजनाओं से भी सभी समुदायों के लोगों को अवगत कराया जाएगा।इसके साथ ही कैंप लगने से पूर्व व्यापार प्रचार-प्रचार कराने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया, ताकि कैंप में अधिक से अधिक लोग आकर सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचिज जनजाति के लिए चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।बताते चलें की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर की शुरूआत जिला स्तर पर 14 अप्रैल 2025 को महा शिविर के आयोजन से किया जायेगा, इसके बाद प्रखंड स्तर से 19 अप्रैल 2025 से लगातार सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचिज जनजातिटोला में विशेष शिविर रोस्टर वार लगाया जाएगा ।
शिविर आयोजन का स्थल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचिज जनजाति टोला/टोला कलस्टर में भौगोलिक रूप से सरकारी भवन अथवा मैदान में आयोजित किया जाएगा ।उप विकास आयुक्त ने कहा कि विशेष विकास शिविर लगाने का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ से शत प्रतिशत अच्छादन किया जा सके , इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी इसपर विशेष ध्यान देंगे ताकि कोई लाभुक नहीं छुटे ।
डीएनबी भारत डेस्क