उत्तर प्रदेश वाराणसी से इलाज कराकर घर लौटने के क्रम में हुआ हादसा, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल
डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा राष्ट्रीय उच्च पथ 2 के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला सड़क पर गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज की घटना बड़ा दुखद है जो सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जिनकी पहचानरामपुर प्रखंड के उचिनर गांव के बचाऊं दुबे की 47 वर्षीय पत्नी प्रीति दुबे के रूप में हुई है।
पुत्र मुन जी दुबे घायल हैं मौके पर उन्होंने बताया की प्रीति देवी वाराणसी से इलाज करा कर घर लौट रही थी तभी कर्मनाशा एन एच पर अनियंत्रित उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज वाहन ने टक्कर मार दिया जिसे दोनों बुरी तरीके से घायल हो गए दोनों को भभुआ लाया गया जिसमें चिकित्सक ने प्रीति देवी को मृत घोषित कर दिया। वही पुत्र का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। महिला की मौत से परिवार सहित गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट