डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा गांव के चौकीदार बिगनदेव पासवान की पत्नी बिन्दु देवी ने अपने ही ग्रामीण भूवनेश्वर शर्मा, ज्ञानी शर्मा, कौशल शर्मा, पंकज शर्मा, गीता प्रसाद शर्मा,विन्देश्वरी शर्मा, राम दुलार शर्मा, मुनेश्वर शर्मा पर आरोप लगाया है कि उक्त लोग लगभग 2,40 बजे रात्रि में मेरे घर में आग लगा दिया है।

जिससे घर में रखे सभी समान जल गया है। थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने यह भी बताया है कि घटना का कारण एक लाख रुपए जमीन खरीदने के नाम पर एडवांस दिया था।जो ना ज़मीन लिख रहा है ना ही रूपया लौटा रहा है। और मांगने पर जाती सुचक गांली गलौज करने लगता है।
घमकी भी दिया था कि अगर रूपया मांगोगी तो सभी लोगों को जान से मार दुंगा।इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई सुरु कर दिया गया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट