मृतक युवक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव का था रहने वाला
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में बुधवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया जब मां को ननीहाल छोड़ने गये युवक का शव अपने घर पहुंचा। मृत युवक का शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी व् परिजनों के चीख और चित्कार से मौजूद लोगों का भी दिल दहल गया । नम् आंखों से सब देख रहे थे। गांव में सन्नाटा छा गया। बताते चलें कि गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी स्व रंजीत सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह के रूप में किया गया।
परिजनों ने बताया कि उक्त युवक अपने ननीहाल दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सेम्मुहा गांव अपने मां को बाइक से पहुंचाने के लिए गया था। वापस लौटने के दौरान मौसेरे भाई मोहित कुमार के साथ अपने घर लौट रहा था। लौटने के दौरान दलसिंहसराय -पगरा से रोसड़ा जाने वाली पुल पर अन्य बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी। तेज टक्कर रहने के कारण उक्त युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

जब तक आस पास के लोगो कही इलाज के लिए ले जाते तब तक घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बुधवार सुबह जैसे ही शव पैतृक आवास सूरो गांव पहुंचा। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक के पिता विगत दस वर्ष पुर्व हृदयगति रुक जाने के कारण मौत हो गयी थी। विगत एक सप्ताह पुर्व अपने बहन के लिए शादी तय कर शादी की तैयारी कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चार भाई बहन में एकलौत भाई था।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट