कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब इरशाद अली आजाद एवं मंच संचालन जनाब मेजर हैदर इकबाल ने की।
डीएनबी भारत डेस्क
प्रदेश कार्यालय, पटना स्थित कर्पूरी सभागार में जद (यू) अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में पार्टी की ओर से माइनोरिटी समाज के लिए नीतीश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा हुई। संवाद कार्यक्रम जद (यू) के राज्य कार्यालय मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब इरशाद अली आजाद एवं मंच संचालन जनाब मेजर हैदर इकबाल ने की।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले 20 वर्षों में प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज की जिंदगी बेहतर करने के लिए जितनी योजनाएं चलाई, उतनी आजादी के बाद से अब तक नहीं चली थी। नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की नीति पर चलते हैं।उक्त अवसर पर पार्टी के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य तारिक रहमान बॉबी,प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल के उपनेता एवं कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी,
विधान पार्षद जनाब गुलाम गौस, विधान पार्षद जनाब खालिद अनवर, पूर्व सांसद जनाब अशफाक करीम, पूर्व विधायक शरफुद्दीन, पूर्व विधायक खलील अंसारी, पूर्व विधायक नेमतुल्लाह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, जनाब इर्शादुल्लाह, जनाब अफजल अब्बास, ज़नाब अशरफ अंसारी, ज़नाब अशरफ हुसैन और मोहतरमा अंजुम आरा सहित पार्टी के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट