बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जदयू परिवार द्वारा सादे समारोह में मनाया बाबू जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती

DNB BHARAT DESK

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जदयू परिवार द्वारा सादे समारोह में मनाया बाबू जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय, बीहट : बाबू जगदेव प्रसाद की 100वीं जन्मतिथि गुरुवार को बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जदयू परिवार द्वारा सादे समारोह में मनाया गया। समारोह में शामिल हुए मुख्य पार्षद बबीता देवी, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, वरिष्ठ राजद नेता रामानन्द यादव, वरिष्ठ जदयू नेता रामनरेश सिंह , अवधेश राय, मुकेश राय, रविन्द्र कुमार, संतोष कुमार, परमानन्द सिंह, परमानन्द पंडित, अमरजीत कुमार, सतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा निवेदित किया।

- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जदयू परिवार द्वारा सादे समारोह में मनाया बाबू जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती 2

वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू बचपन से काफी संघर्षशील देशभक्ति विचार धारा के महामानव थे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा कि जगदेव प्रसाद जॉन रस्किन की सोशल इकॉनमी से बहुत प्रभावित थे और मानते थे कि सिर्फ कुछ लोगों के हाथ में संसाधन होना अन्याय को जन्म देता है। उन्हें बिहार का लेनिन कहा जाता है।

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जदयू परिवार द्वारा सादे समारोह में मनाया बाबू जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती 3

 

बेगूसराय बीहट संवादाता धर्मवीर कुमार

 

Share This Article