डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले ट्रस्ट भवन,बहादुरपुर के परिसर में राष्ट्रीय संगठन आईओसीडी के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75 वी जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि जगन्नाथ शिंदे के 75 वी जन्म दिवस के अवसर पर समस्तीपुर समेत पूरे भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने ने कहा कि हम लोग समाज सेवा के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है।हमारी संस्था बगैर किसी भेद भाव के जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का काम करेगी। वही संस्था के सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा, संगठन सचिव राकेश तनेजा ने इस अवसर पर संबोधित किया।
शिविर में अमन कुमार, गणपत महतो, शक्ति कुमार ,भारत भूषण ,आलोक कुमार ,रितेश प्रसाद गुप्ता ,संजीत राय, नवीन कुमार ,अविनाश कुमार, नीतीश कुमार समेत ढाई दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर कृष्ण कुमार मिश्रा, विनोद कुमार राय, दीपक सिंह चौहान, अविनाश कुमार बादल, राकेश तनेजा, अजीत कुमार, नवीन कुमार आदि लोग उपस्थित थे
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट





