सदस्यता अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर जिला राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, वरिष्ठ राजद नेता ललन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर स्थित निजी विवाह भवन R N उत्सव पैलेस में नगर राष्ट्रीय जनता दल, समस्तीपुर के सदस्यता अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर जिला राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, वरिष्ठ राजद नेता ललन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, संचालन वरिष्ठ राजद नेता जगदीश राय तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने अपने संबोधन में राज्य वो केन्द्र सरकार के गलत नीतियों पर विरोध जताते – हुए सदस्यता अभियान चलाकर समाज के कमजोर तबके के लोगों को राजद – पार्टी से जोड़ने एवं तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करने का आवाहन किया। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि कार्यकर्ता हीं पार्टी का स्तम्भ होता है। कार्यकर्ता ही पार्टी को बढ़ाता है, सजाता है और मजबूत बनाता है। इसलिए तेजस्वी यादव के हाथों को और अधिक मजबूत करते हुए इस बार बिहार में राजद की सरकार बनानी है।
संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने तथा सभी वर्गों को साथ लेकर गरीब, शोषित, वंचित और समाज के सभी को सदस्य बनाने और पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों की पार्टी है और सामाजिक न्याय पर यकीन करने वाली हर वर्गों और लोगों को सम्मान और अधिकार देने का कार्य किया है । राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बिहार में बेहद तेजी से बढ़ रहे अपराध तथा भ्रष्टाचार का ग्राफ बेहद चिंताजनक है।
मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव,पूनम देवी,अरविंद कुमार,सीताराम राय,पूर्व मुखिया चंदन कुमार, राजद ज़िला सचिव रामकुमार राय,पूर्व जिला पार्षद शिवशंकर राय, राजेंद्र पंडित,युवा नगर अध्यक्ष नंदन कुमार,योगेंद्र पंडित, पूर्व मुखिया मो० इम्तियाज़,रितेश कुमार, मोहन कुमार, मो० उमर,संजय पासवान,पूर्व सरपंच बेबी साह, राकेश कुमार यादव,रामविलास राय, मो० फूलों, सीताराम राय,संतोष राय,मनोज पासवान, पैक्स अध्यक्ष दूधपुरा अरविंद राय,सूरज सहनी,विनोद दास,रवि रंजन कुमार,बबलू कुमार दास,अशोक यादव, विकास कुमार, जय लाल राय, चंदन कुमार, प्रवीण प्रकाश, रविंद्र कुमार ,प्रमोद कुमार ,धीरज कुमार गणेश महतो मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, अमोद कुमार,अनिल कुमार गुप्ता, मो० इस्लाम,राम सकल सिंह,प्रदीप महतो सहित 200 से अधिक राजद कार्यकर्ता रहे मौजूद।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट