डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के एक बड़े हादसे में आज एक ही प्रखंड में अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई । घटना साम्हो प्रखंड के बिजुरिया एवं अकहा की है। अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार उर्फ तन्नु ने बताया कि बरारी निवासी धीरज कुमार जो वार्ड सदस्य भी थे वह पशु का चाड़ा लाने जा रहे थे और इसी क्रम में गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई ।

वही बिजुलिया में भी एक बच्चे को डूबता देख उसकी मां उसे बचाने के लिए गई एवं दोनों मां बेटे की डूबने से मौत हो गई । बेगूसराय जिला का साम्हों प्रखंड पूरी तरह टापू में तब्दील है और चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जिससे अब यह हादसा आम हो गया है।
जिला प्रशासन को पूरी सतर्कता की आवश्यकता है जिससे कि आम लोगों की सुरक्षा की जा सके। कुल मिलाकर आज बेगूसराय जिले में अलग-अलग जगह पर बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो चुकी है जो एक बड़ा हादसा कहा जा सकता है।
डीएनबी भारत डेस्क