बेगूसराय के साम्हो प्रखंड में अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, घटना के बाद इलाके में पसरा मातम

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के एक बड़े हादसे में आज एक ही प्रखंड में अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई । घटना साम्हो प्रखंड के बिजुरिया एवं अकहा की है। अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार उर्फ तन्नु ने बताया कि बरारी निवासी धीरज कुमार जो वार्ड सदस्य भी थे वह पशु का चाड़ा लाने जा रहे थे और इसी क्रम में गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई ।

- Sponsored Ads-

 बेगूसराय के साम्हो प्रखंड में अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, घटना के बाद इलाके में पसरा मातम 2वही बिजुलिया में भी एक बच्चे को डूबता देख उसकी मां उसे बचाने के लिए गई एवं दोनों मां बेटे की डूबने से मौत हो गई । बेगूसराय जिला का साम्हों प्रखंड पूरी तरह टापू में तब्दील है और चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जिससे अब यह हादसा आम हो गया है।

 जिला प्रशासन को पूरी सतर्कता की आवश्यकता है जिससे कि आम लोगों की सुरक्षा की जा सके। कुल मिलाकर आज बेगूसराय जिले में अलग-अलग जगह पर बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो चुकी है जो एक बड़ा हादसा कहा जा सकता है।

Share This Article