बेटी के दहेज का सामान समेत जेवरात जलकर खाक
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपूर वार्ड 9 से आ रही है जहां बीती रात बिजली की शॉर्ट शर्किट से एक घर में आग लग गई, देखते हीं देखते आग इतनी भयावह हो गई कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटें पूरी घर को अपने आगोश में ले लिया,
और घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने बताया ने बताया कि सतमलपूर पंचायत के बरीबाग वार्ड 9 में आग मोहम्मद करीम के घर में बिजली की शॉर्ट शर्किट से लगी है घर व घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है
वहीं घर में कुछ हीं दिनों में एक लड़की की शादी होनी थी जिसकी तैयारी चल रही थी जिसका शादी का सामान सहित कुछ जेवर जेवरात भी जल गया है फिलहाल घटना की सूचना वारिसनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज को दी गई है जिन्होंने आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी लाभ जल्द हीं दिलवाने की बात कही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट