समस्तीपुर: बिजली की शॉर्ट शर्किट से लगी आग, एक घर समेत घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपूर वार्ड 9 से आ रही है जहां बीती रात बिजली की शॉर्ट शर्किट से एक घर में आग लग गई, देखते हीं देखते आग इतनी भयावह हो गई कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग की लपटें पूरी घर को अपने आगोश में ले लिया, 

और घर सहित घर में रखा  सारा सामान जलकर खाक हो गया, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने बताया ने बताया कि सतमलपूर पंचायत के बरीबाग वार्ड 9 में आग मोहम्मद करीम के घर में बिजली की शॉर्ट शर्किट से लगी है घर व घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है 

समस्तीपुर: बिजली की शॉर्ट शर्किट से लगी आग, एक घर समेत घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक 2वहीं घर में कुछ हीं दिनों में एक लड़की की शादी होनी थी जिसकी तैयारी चल रही थी  जिसका शादी का सामान सहित कुछ जेवर जेवरात भी जल गया है फिलहाल घटना की सूचना वारिसनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज को दी गई है जिन्होंने आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी लाभ जल्द हीं दिलवाने की बात कही है।

Share This Article