बेगूसराय में छत ढ़लाई के दौरान गिरकर एक मजदुर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में छत ढलाई करने के दौरान तीन मंजिलें छत से नीचे गिरने के दरमियान एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही काम कर रहे हैं मजदूरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायत 1 रहने वाले स्वर्गीय अरविंद सिंह का पुत्र संजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है।

इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि तीन मंजिली छत पर ढलाई का काम चल रहा था। काम करने के दौरान ही तीन मंजिले के छत से नीचे संजीत कुमार गिर गया। छत नीचे गिरने के दौरान ही मजदूर संजीत कुमार की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने मकान बना रहे मलिक को पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तीन मंजिलें छत से नीचे गिरने के दौरान उसे इलाज नहीं कराया।

बेगूसराय में छत ढ़लाई के दौरान गिरकर एक मजदुर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2और घर पर शव को बिन बताए हुए जाकर पहुंचा दिया।हालांकि परिजनों में इस मौत के बाद मकान मालिक के खिलाफ आक्रोश देखी जा रही है। वही इस घटना की सूचना एफसीआई थाना पुलिस को दी मौके पर एफसीआई थाने के पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में मिलकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article