बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर निर्माणाधीन पुलिया में टकराने से कार हुआ क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर बन रहे पुलिया से पूर्व सांकेतिक चिन्ह नहीं रहने के कारण आए दिन राह चलते मुसाफिर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बीती रात बछवाड़ा बाजार की ओर से कादराबाद जा रहे एक्सयूवी कार निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। हालांकि कार पर सवार व्यक्ति को किसी भी तरह की हानि नहीं हुई। लेकिन पुलिया में टकराने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रात्रि में सुविधा नहीं होने के कारण रात भर कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में खड़ा रहा और शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी क्रेन द्वारा काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर निर्माणाधीन पुलिया में टकराने से कार हुआ क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित 2कार सवार रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सुरेश पासवान के पुत्र जयंत पासवान ने बताया कि बीती रात कादराबाद गांव में एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान कादराबाद पथ पर बन रहे पुलिया से पूर्व सांकेतिक  निशान चिन्ह नहीं रहने के कारण पता नहीं चला कि आगे पुलिया है और कार बन रहे पुलिया से जबरदस्त टकरा गई। जिस कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तो वहीं राह चलते मुसाफिर यशवंत सिंह,अमित साहनी,प्रभात कुमार,उमेश साह,राजेश दास समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि सड़क की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है और आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर निर्माणाधीन पुलिया में टकराने से कार हुआ क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित 3साथ ही संवेदक द्वारा सड़क को कुरेदकर छोड़ देने के कारण सड़क किनारे बसे लोग और आवाजाही करने वाले राहगीरों को धूलकण फांकने पर मजबूर होना पड़ता है। जिसके कारण लोग दमा समेत कई असाध्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और गाड़ियां चलने के दौरान पत्थर उड़ने से लोगों को चोटिल होना पड़ता है। लेकिन संवेदक को इनकी तनिक भी परवाह नहीं है और जस तस स्थिति में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Share This Article