डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर बन रहे पुलिया से पूर्व सांकेतिक चिन्ह नहीं रहने के कारण आए दिन राह चलते मुसाफिर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बीती रात बछवाड़ा बाजार की ओर से कादराबाद जा रहे एक्सयूवी कार निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। हालांकि कार पर सवार व्यक्ति को किसी भी तरह की हानि नहीं हुई। लेकिन पुलिया में टकराने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रात्रि में सुविधा नहीं होने के कारण रात भर कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में खड़ा रहा और शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी क्रेन द्वारा काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया।
कार सवार रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सुरेश पासवान के पुत्र जयंत पासवान ने बताया कि बीती रात कादराबाद गांव में एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इसी दौरान कादराबाद पथ पर बन रहे पुलिया से पूर्व सांकेतिक निशान चिन्ह नहीं रहने के कारण पता नहीं चला कि आगे पुलिया है और कार बन रहे पुलिया से जबरदस्त टकरा गई। जिस कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तो वहीं राह चलते मुसाफिर यशवंत सिंह,अमित साहनी,प्रभात कुमार,उमेश साह,राजेश दास समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि सड़क की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है और आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
साथ ही संवेदक द्वारा सड़क को कुरेदकर छोड़ देने के कारण सड़क किनारे बसे लोग और आवाजाही करने वाले राहगीरों को धूलकण फांकने पर मजबूर होना पड़ता है। जिसके कारण लोग दमा समेत कई असाध्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और गाड़ियां चलने के दौरान पत्थर उड़ने से लोगों को चोटिल होना पड़ता है। लेकिन संवेदक को इनकी तनिक भी परवाह नहीं है और जस तस स्थिति में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट