मेघा प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों को एकत्रित कर निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने का ग्रामीणों ने एचएम पर लगाया आरोप

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

तेघड़ा प्रखंड के आधारपुर पंचायत स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आधारपुर में गुरुवार को दिन के दो बजे तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के स्वघोषित निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश आनंद उर्फ सीपी सिंह ने विद्यालय पहुंचकर मेघा प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों को एकत्रित कर एक पांच रुपये का कापी और साथ में अपने चुनाव प्रचार हेतु पंपलेट बच्चों को दिखाकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपने गार्जियन को वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए सिखाए जा रहा था । 

मेघा प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों को एकत्रित कर निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने का ग्रामीणों ने एचएम पर लगाया आरोप 2इस मामले की जानकारी शिक्षा समिति के सदस्य और अभिभावक को होते ही सभी एक जुट होकर विद्यालय पर पहुंचे और छोटे-छोटे बच्चों को वोट देने के लिए प्रेरित करने का विरोध किया । ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से पूछा किसके आदेश पर आपने यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है प्रधानाध्यापक के द्वारा कुछ रुपए के लोभ में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी से यह कार्यक्रम बराबर करवाते आ रहे हैं जिसकी जानकारी आज हम लोगों को मिली । विद्यालय में मौजूद छात्रों ने बताया विद्यालय में आए कुछ लोगों के द्वारा हमें एक पर्ची देकर अपने माता-पिता को वोट देने के लिए कहने को बताया जा रहा था । 

मेघा प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों को एकत्रित कर निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने का ग्रामीणों ने एचएम पर लगाया आरोप 3उस समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद थे । ग्रामीणों अपने विद्यालय के सभी कमरों में पंखा नहीं लगाए जाने का भी विरोध किया । ग्रामीणों का आरोप है विद्यालय में मध्यान भोजन की गुणवत्ता काफी खराब दी जाती है सभी कमरे में पंखा नहीं लगाया गया है गर्मी के कारण छात्रों को पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ता है । इस मामले को लेकर कई बार शिकायत प्रधानाध्यापक को किया गया था । लेकिन प्रधानाध्यापक के मनमानी पन के कारण विद्यालय की स्थिति खराब बनी हुई है । विद्यालय मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस मामले की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो को फोन कर दिया । 

मेघा प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों को एकत्रित कर निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने का ग्रामीणों ने एचएम पर लगाया आरोप 4प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभागीय कार्य से बाहर होने के कारण अपने प्रतिनिधि को विद्यालय की स्थिति जानने के लिए भेजा । विद्यालय पर प्रतिनिधि ने सभी स्थिति को देखते हुए छात्रों से और अभिभावकों से अवगत हुए और सारी जानकारी लेकर बीइओ को अवगत कराएं । उन्होंने कहा अगले दिन स्वयं बीइओ साहब निरीक्षण कर मामले की जांच पर दोषी कर्मियों को दंडित करने का कार्य करेंगे ।

मेघा प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों को एकत्रित कर निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने का ग्रामीणों ने एचएम पर लगाया आरोप 5राम उदय महतो(बीइओ),तेघड़ा : ने कहा राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आधारपुर में एक निर्दलीय विधायक प्रत्याशी के द्वारा प्रचार करने और छात्रों को पंपलेट देकर वोट देने के लिए गार्जियन को प्रेरित करने की मामले की जानकारी हमें फोन पर प्राप्त हुई है । विभागीय कार्य से जिला आने के कारण अगले दिन विद्यालय जाकर मामले की जांच कर संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा

Share This Article