बाजार में पसरा सन्नाटा,प्रशासन और दुकानदारों के बीच बैठक जारी, परवलपुर थाना की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

एक दिन पूर्व परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर बाजार में दिनदहाड़े हथियारबंद हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में बदमाशों ने 130 ग्राम महंगे आभूषण लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार के ऊपर गोली भी चलाई थी जिसमें दुकानदार बाल बाल बच गया था।
इस घटना के बाद बाकी दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए आक्रोश प्रकट किया। घटना से आक्रोशीत दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा। दुकान बंद होने से पूरा परवलपुर सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि दुकानदारों और परवलपुर प्रशासन के बीच मध्यस्ता भी चल रही है।
दुकानदारों ने घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की है। फिलहाल हिलसा डीएसपी रंजन कुमार के द्वारा दुकानदारों को आश्वासन दिया गया है कि घटना में शामिल जो भी अपराधी है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और बाजार में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क