डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी चौक स्थित राधे पान भण्डार दुकान से बुधवार को देर रात में अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के पिछे से तख्ता की पट्टी को उखाड़ कर दुकान में रखे तीन हजार रुपए नगदी समेत हजारों रुपए मुल्य के विभिन्न समानों को चुरा कर फरार हो गए।

इस संबंध में पीड़ित पान दुकान दार राधेश्याम ने बताया कि बुधवार को रात 8 बजे दुकान बंद कर घर खाना खाने चले गए। वहीं खाना खाकर सो गए। गुरुवार सुबह को जब दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के पिछे से तख्ता उखार कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया है।
घटना की सूचना 112 पर डायल कर दिया गया तो पदाधिकारी जांच करने आए हैं। दुकान दार राधेश्याम ने यह भी बताया कि गल्ले में विक्री के रखे 3 हजार रुपए नगदी और 10 हजार के गोल्ड फ्लैक 16 सौ के रजनी गंधा,3 हजार रुपए की जी पर,8 हजार रुपए की चाम्स सिगरेट को चोरों ने चुराया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट