बेगूसराय में नशे की हालत में युवक ने किया जम कर हंगामा, पुलिस की हुई भारी फजीहत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में शराबबंदी की पोल खोलती एक खबर एक बार फिर सामने आ रही है जिसमें शराब के नशे में एक तरफ जहां युवक ने जमकर हंगामा किया वहीं पुलिस वालों की ही लात मुक्के से पिटाई कर दी। हालांकि युवक भी पूरी तरह घायल दिख रहा है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर पुलिस की पिटाई से युवक घायल हुआ है या फिर अत्यधिक शराब के सेवन की वजह से गिरने से। लेकिन इतना तय है कि उक्त युवक की वजह से पुलिस को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले की है।

- Sponsored Ads-

दरअसल तस्वीरों में दिख रहा युवक नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया का रहने वाला है अशोक कुमार बताया जा रहा है। पुलिस के कथनानुसार उक्त युवक को नगर थाने की पुलिस ने सड़क किनारे शराब के नशे में हिरासत में लिया था और जैसे ही उसे नगर थाना लाया गया उक्त युवक ने हंगामा शुरू किया और नशे की वजह से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन जब पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया तो वहां भी शराबी युवक अशोक ने जमकर हंगामा किया एवं पुलिस वालों के साथ गाली गलौज के साथ साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उपचार कर रहे चिकित्सकों के साथ भी युवक ने अभद्र पूर्ण व्यवहार किया जिस वजह से चिकित्सकों ने भी उसकी पिटाई की। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। लेकिन बेगूसराय से लगातार शराब पीने और बेचने की खबर सामने आने के बाद एक बार फिर शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू) 

Share This Article