समस्तीपुर में बेरहमी से गला रेत युवक की हत्या, बाहर रहकर मजदूरी करता था मृतक

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर में युवक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या। मृतक के परिवार की माली हालत थी दयनीय। बिहार से बाहर रहकर करता था मजदूरी। गांव आने पर एक चिमनी में किया था मजदूरी। मजदूरी का पैसा देने के नाम पर घर से बुलाकर हत्या। इलाके में सनसनी

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां बदमाशों ने बीती रात एक युवक की बेरहमी से गला रेत हत्या कर दी। मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोकसाहा चौर बांध किनारे की है जहां मजदूरी मांगने पर बदमाशों ने एक युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है वहीं परिजनों की चीख चीत्कार सुन लोगों के दिल दहल उठते हैं। घटना की सूचना पुरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।

- Sponsored Ads-

मृतक की पहचान विभूतिपुर थानाक्षेत्र के एकडारा वार्ड नं 13 निवासी रामविलास पासवान के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत पासवान के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार की आर्थिक हालत काफी दयनीय थी। वह बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। वह करीब दो वर्षो बाद पर्व के अवसर पर गांव आया था।

वहीं परिजनों ने बताया कि बाहर से गांव आने के बाद वह स्थानीय एक ईंट चिमनी पर पांच छः दिन मजदूरी किया था जिसका मजदूरी बकाया था। इधर शनिवार की देर शाम अज्ञात लोगों ने फोन कर मजदूरी का पैसा ले जाने की बात कह खोकासाहा चौक पर बुलाया जिसके बाद वह घर से निकला था। काफी देर बाद तक वापस नहीं आने पर परिवार वालों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। अहले सुबह एक युवक के शव मिलने के बाद पहचान की गई। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी

Share This Article