नालंदा में 5 हजार रूपया के लिए पड़ोसी ने पीटकर महिला की हत्या की

DNB Bharat

नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के भागमल बीघा गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के भागमल बीघा गांव में महज 5 हजार के विवाद को लेकर एक महिला के घर में घुसकर पड़ोसी ने ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मृतका किरण देवी के भाई का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पड़ोस के अजीत की पत्नी को करंट लग गया था।

- Sponsored Ads-

इसी बहाने अजीत की पत्नी हमारी बहन किरण देवी से 5 हजार रूपया की मांग करती थी। इसके दो दिन पूर्व बार-बार रूपया मांगने को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी और आज जब महिला के घर में कोई नहीं था सिर्फ बच्चे थे। तभी सभी बच्चे को एक कमरे में बंद कर पड़ोसी विजय गोप, दीपक कुमार, अजीत गोप के पत्नी एवं कई सहयोगियों ने साथ मिलकर किरण देवी को पीट-पीटकर हत्या कर दिया।

हत्या की खबर सुनते ही नूरसराय थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article