वर्तमान प्रिंसिपल को भगवान सद्बुद्धि दे और कॉलेज पर लगे सारे ग्रह गोचर खत्म हो इसकी कामना के साथ प्राचार्य कक्ष क़ी अगरबत्ती दिखा कर किया पूजा अर्चना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के जी डी कॉलेज मे एन एस यू आई के द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मे आज अजीब नजारा देखने को मिला जहाँ छात्रों ने कॉलेज के ग्रह गोचर को समाप्त करने के लिए न सिर्फ हवन किया वही प्राचार्य कक्ष क़ी पूजा अर्चना क़ी ताकि प्रिंसिपल को सद्बुद्धि वापस आये। इस दौरान बड़ी संख्या मे छात्र मौजूद थे। बताते चले क़ी छात्रों के ग्यारह सूत्री मांगो के समर्थन मे बेगूसराय के जी डी कॉलेज मे एन एस यू आई के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन सोमबार से शुरू हुआ।
इस दौरान एनएसयू आई के छात्रों के द्वारा प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन के साथ-साथ वर्तमान प्रिंसिपल को भगवान सद्बुद्धि दे और कॉलेज पर लगे सारे ग्रह गोचर खत्म हो इसकी कामना के साथ प्राचार्य कक्ष क़ी अगरबत्ती दिखा कर पूजा अर्चना क़ी। पूछे जाने पर गोपाल चौधरी प्रदेश महासचिव ने बताया क़ी जब से वर्तमान प्राचार्य ने अपना काम संभाला है तब से कॉलेज ग्रह गोचर लग गया है इसके लिए वो लोग आज कॉलेज कैंपस मे पूजा अर्चना कर रहे है ताकि प्रिंसिपल को सद्बुद्धि मिले और कॉलेज क़ी तमाम समस्या खत्म हो।गोपाल चौधरी प्रदेश महासचिव ने यह भी बताया क़ी इस कॉलेज मे छात्रों के लिए मे पानी पीने से लेकर शौचालय तक क़ी व्यवस्था नहीं है जिससे उन लोगों में नाराजगी है।
इस संबंध मे कॉलेज अध्यक्ष श्याम सूंदर ने बताया कि उनकी 11 सूत्री मांगों को लेकर लगातार कुलपति,प्रिंसिपल सहित अन्य लोगों से पत्राचार किया गया जिसमें अपनी समस्या रखने का काम किया गया। लेकिन इस पत्राचार का कोई भी असर नहीं हुआ है जिसके कारण आज सोमवारी के दिन को देखते हुए हवन के माध्यम से कॉलेज प्रशाशन को जगाने का काम किया है। कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुंदर ने कहा है क़ी अगर हवन के बाद भी अगर कॉलेज प्रशासन उनकी मांगो को नहीं मानती है तो वो लोग पिंड दान भी करना जानते है।

यह अनिश्चित कालीन धरना मांग माने जाने तक चलता रहेगा। वही इस संबंध मे कॉलेज के प्राचार्य का कहना है क़ी कॉलेज क़ी समस्या को हम लोग गंभीरता से लेते है और एक के बाद समस्या का समाधान भी करते है। लेकिन कुछ ऐसी समस्या है जिसका समाधान उनके स्तर से संभव नहीं है।वह महसूस करते है क़ी छात्र संगठन क़ी मांग जायज है। उम्मीद है क़ी उस समस्या का अतिशीघ्र समाधान निकालेंगे। कॉलेज मे छात्रों क़ी संख्या अधिक होने के कारण उनलोगो के द्वारा क़ी गई पेयजल की व्यवस्था कम है इसका समाधान जल्द निकाला जायेगा।
डीएनबी भारत डेस्क