बिहार में तीन किसान विरोधी बिल लागू करने की तैयारी को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/किसान महासभा के बैनर तले आज बेगूसराय में भी सैकड़ो की संख्या में किसानों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। दरअसल किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा जो तीन किसान विरोधी बिल लाए गए थे ,अब बिहार में भी डबल इंजन की सरकार के द्वारा पिछले दरवाजे से उसे लागू करने की साजिश की जा रही है ।

- Sponsored Ads-

बिहार में तीन किसान विरोधी बिल लागू करने की तैयारी को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी 2और किसानों का बाजार खत्म किया जा रहा है। आज स्थिति यह है कि किसानों को अपनी फसलों को बेचने के लिए कहीं बाजार उपलब्ध नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें ओने पौने दाम पर किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए मजबूर हैं। किसानों ने कहा कि 13 माह तक किसानों के द्वारा दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन किया गया । बावजूद इसके भी केंद्र सरकार ने काले कानून को वापस नहीं लिया।

बिहार में तीन किसान विरोधी बिल लागू करने की तैयारी को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी 3अब बिहार में भी इसे लागू करने की साजिश की जा रही है। 18 जनवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय आगमन सुनिश्चित है और इसी वजह से आज किसान महासभा के बैनर तले किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को समस्याओं से आगाज करने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article