कार्यालय से अस्पताल चौराहा तक निकाला गया थाली पीटो प्रदर्शन
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को बिहार शरीफ के टीकुलीपर स्थित कार्यालय से अस्पताल चौराहा तक थाली पीटते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ की मुख्य मांग यह है कि होमगार्डों को सिपाहियों के समान सुविधाएं दी जाएं, जिसमें छुट्टी और भत्ते जैसी सुविधाएं शामिल हों। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व अस्पताल चौराहा पर धरना देकर अपनी मांगों को रखा गया था और आज थाली पीटकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की गई है।
सुरेंद्र प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की अपील की।
डीएनबी भारत डेस्क