माकपा के बैनर तले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संवेदक के लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा-समसा पथ निर्माण में संवेदक द्वारा लापरवाही किए जाने को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्स वादी) बछवाड़ा – मंसूरचक लोकल कमिटी के बैनर तले दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने रविवार को भीखमचक पंचायत के हबीब चौक के समीप सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ ने सरकार और संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना की अध्यक्षता सीपीएम नेता विजय कुमार राय ने किया। धरना को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि झमटिया ढाला एनएच 28 से लेकर समसा पथ  और पंचवटी चौक एनएच 28 से कादराबाद चौक तक जाने वाली सड़क जो  प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क है।  यह सड़के बछ्वाड़ा से मंसूरचक,भगवानपुर व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर व रोसड़ा प्रखंड को जोड़ती है।

माकपा के बैनर तले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संवेदक के लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 2विगत कुछ वर्षों से सड़क पुर्ण रूप से जर्जर हो गई थी, जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दल व गैर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर कई बार आन्दोलन किया गया। जिसके बाद सरकार के द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई। लेकिन विगत चार वर्षों से संवेदक के लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य पुरा नही किया जा सका। आज सड़क की स्थिति  ऐसी है कि इस सड़क से गुजरने वाले छात्र-छात्रा गिरकर घायल होते रहते हैं।  मोटरसाइकिल लेकर गुजरने वाले यात्री या तो गिरकर घायल हो जाते हैं या फिर उनका मोटरसाइकिल पंचर हो जाता है। उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क  पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से सड़क किनारे बसे लोग हमेशा धुल फांकने को मजबूर रहते हैं।

 माकपा के बैनर तले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संवेदक के लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 3 जिस कारण उन्हें विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ता है। वही धरना को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर आज तीसरी बार महागठबंधन के कार्यकर्ताओ द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार व पदाधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। संवेदक सड़क को अर्धनिर्मित अवस्था में छोड़ दिया है।  सड़क का निर्माण कार्य पुरा नही होने के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी तो तब होती है जब एम्बुलेंस से प्रसव पीड़िता या कोई बीमार व्यक्ति को इस सड़क से अस्पताल ले जाया जाता है। जिसके बाद अस्पताल पहुंचते पहुंचते जच्चा व बच्चा दोनों की स्थिति खराब हो जाती है।

भाकपा नेता सह भिखमचक पंचायत के मुखिया रामदेव सहनी ने कहा कि बछवाड़ा से समसा जाने वाली सड़क के किनारे सैकड़ों गरीब गुरबो का घर है, सड़क के किनारे बसे लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि किस वाहन से पत्थर उछलते हुए किस व्यक्ति या बच्चे को लग जाय और उसे घायल होकर अस्पताल जाना पड़े। धरना को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता अवध किशोर चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार सदा ही पूंजीपतियों और पदाधिकारियों की हितैषी रही है। सड़क की इस दुर्दशा के कारण लोग बीमार हो रहे हैं जिससे निजी चिकित्सक और दवा दुकानदार मालामाल हो रहे हैं। सरकार की अफसरशाही इससे दिखती है कि जब कभी राजनेता, मंत्री या पदाधिकारी के गुजरने की सूचना मिलती है तो संवेदक द्वारा दिन में चार चार बार पानी डालकर धूलकण को रोका जाता है। जहां उनका यात्रा समाप्त सड़कों पर धूल का अंबार उड़ने लगता है।

माकपा के बैनर तले महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संवेदक के लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 4आम लोगों के शिकायत का संवेदक पर कोई असर नहीं होता है। वही राजद नेता उपेन्द्र यादव,भाकपा नेत्री सरिता राय,उप मुखिया इस्तेयाज आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि बछवाड़ा-समसा, पंचवटी चौक से कादराबाद सड़क का जल्द निर्माण नहीं किया गया तो महागठबंधन कार्यकर्ता के द्वारा संवेदक व सरकार समेत पदाधिकारी के खिलाफ उग्र आंन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। जाम की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सभी सड़क बनवाने की मांग पर अड़े रहे। करीब चार घंटे के बाद बीडीओ अभिषेक राज ने फोन पर संवेदक से बात कर मार्च के प्रथम सप्ताह से सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

प्रदर्शन के दौरान मौके पर राजीव कुमार चौधरी,विश्वनाथ दास,रमेश महतो पप्पु,राम रतन राय,सरीता देवी,छोटु यादव,अहमद हुसैन,नरेश यादव, अर्जुन यादव,शंकर यादव समेत अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article