डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में संवेदंक के आश्वासन के बाद भी बछवाड़ा-समसा पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आक्रोशित महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को बहरामपुर पंचायत के समीप सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया। प्रदर्शन के दौरान संवेदक और पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। धरना का नेतृत्व बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुन्दन ने किया। वहीं मंच संचालन का कार्य भाकपा के अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो ने किया। कार्यकर्ताओ ने बताया कि दो प्रखंडो को जोड़ने वाली सड़क जो बछ्वाड़ा के झमटिया ढ़ाला चौक से मंसूरचक प्रखंड के समसा को जाती है।

संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य से पुर्व सड़क को तोड़ दिया गया लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। विगत दिनों महागठबंधन के कार्यकर्ताओ द्वारा सड़क निर्माण को लेकर हबीब चौक के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान बीडीओ अभिषेक राज ने संवेदक से बात कर अश्वासन दिया गया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ था। लेकिन संवेदक के मनमानी के कारण मार्च के प्रथम सप्ताह में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। आक्रोशित महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने स्थानीय पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर संवेदक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की शिकायत पर संवेदक द्वारा अश्वासन दिया गया कि होली के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लेकिन होली के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को बहरामपुर पंचायत के बहरामपुर चौक के समीप सड़क पर बैठकर संवेदक के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दिया। धरना को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव ने कहा कि विगत कई माह से संवेदक द्वारा सड़क को जगह-जगह तोड़ दिया गया है। जिस कारण सड़क पर इतना धुल उड़ता है कि चलना मुश्किल हो गया है। सड़क के किनारे बसे लोगों को धुल के कारण विभिन्न प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही किसी भी वाहन चलने पर सड़क तोड़ने के दौरान पत्थर के टुकड़े से लोग घायल हो रहे हैं।
लेकिन संवेदक द्वारा सड़क पर पानी पटवन तक नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति जब जब अंगड़ाई लेती है तो प्रशासन व संवेदक क्या सरकार को भी झुकना पड़ता है, सड़क निर्माण के संवेदक की मनमानी के कारण सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है। धरना को संबोधित करते हुए माकपा नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि संवेदक व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरु नही किया गया है। सड़क पर उड़ रही धूल से जहां लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। संवेदकों द्वारा बरती जा रही उदासीनता लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। जिससे आमजनों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि 9 किलोमीटर सड़क निर्माण में एक साल बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। संवेदक मनमर्जी की तरह कार्य कर रहा है जब मर्जी होती हैं कुछ दिन काम करता है।
फिर छोड देता है जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। धरना प्रदर्शन को मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन,पूर्व मुखिया निरंजन ईश्वर,सीपीआई अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो,पूर्व सरपंच परवेज आलम, पूर्व मुखिया सुरेश महतो, नसीम अख्तर,रविनंदन सिंह,सतनारायण महतो,शंकर ईश्वर प्रमोद महतो, राम देव सहनी,संगीता कुमारी,ललीता कुमारी मो कासिम आदि ने संबोधित कर सड़क की समस्या से अवगत कराया। मौके पर उपेन्द्र यादव,राकेश यादव, राम किशुन,राम देव सहनी,संगीता कुमारी,ललीता कुमारी,प्रमोद यादव,शिव चन्द्र महतो,मो कासीम,सुबोध साह,दामोदर राय,शिव शंकर यादव,राम किशुन राय,कमलेश्वरी राय,राम जतन राय,सुरेश चौधरी,हरेन्द्र दास,सुरेश राय,रमेश महतो,रामाश्रय महतो समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट