डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के नवटोलिया में बीती रात सर्पदंश से एक अवोध बालक की मौत हो गई ।. घटना के संवंध में परीजनों ने बताया कि मृतक बालक नावकोठी थाना क्षेत्र के ईस्फा गांव निवासी संजय पासवान का पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार था.।
- Sponsored Ads-

जो अपने नाना भवानंदपुर निवासी स्व विन्देश्वरी पासवान के यहां अपने ननीहाल में रह रहा था.। बीती रात वह अपनी नानी के साथ नीचे जमीन पर ही सोया था.। संभावना व्यक्त की जा रही है की इसी दौरान कोई बिषधर ने डस लिया ।
घटना कि. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट