अस्थावां, बिंद,गिरियक,हिलसा एकंगरसराय प्रखंड बाढ़ से प्रभावित होने की आशंका,लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया।
डीएनबी भारत डेस्क

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर एक आपात बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यह जानकारी दी गई कि झारखंड क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उदेरा स्थान से 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पूर्व की तुलना में कहीं अधिक है।
इसके कारण नालंदा जिले के एकंगरसराय, हिलसा, अस्थावां, बिंद और गिरियक प्रखंडों में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है। संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने संबंधित अंचलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। निचले इलाकों (लो-लैंड एरिया) में रहने वाले लोगों को माइकिंग के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित ऊपरी स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी जा रही है।
अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में बालू भरे बोरे, बांस-बल्ला, हाथी पाव बल्ला, लाइट जनरेटर युक्त वाहन और श्रमिकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि तटबंध कटाव की स्थिति में तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया जा सके।

इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सामुदायिक रसोई, सूखा राशन, टेंट, पॉलिथीन शीट्स आदि की पर्याप्त तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमों, नावों और नाविकों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क