नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्ड में हो रहे है दुर्गा पूजा
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 47 वार्ड में हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पूजा कमिटी सदस्यों और जनप्रतिनियो की बैठक आयोजित की गई।इसमे दुर्गा पूजा और रावण विध्वंस लीला के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया साथ ही मौजूद लोगों से सुझाव मांगे गए।

इस अवसर पर मुख्य तौर पर पूजा कमिटी द्वारा यह मांग किया गया कि पूजा के दौरान जिन पथ में माता की प्रतिमा स्थापित हुई है वहां सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाय।महाष्टमी नवमी और दशहरा के अवसर पर मेला में भीड़ होने पर छिनतई और महिला श्रद्धालुओ के साथ छेड़छाड़ की घटना पर रोक के लिए पुलिस बल को शादी वर्दी में तैनात किया जाय साथ ही मां दुर्गा प्रतिमा स्थल के आसपास मीट मछली की दुकानों को प्रतिबंधित किया जाय।
शांति समिति की अध्यक्षता कर रहे ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगो पर कारवाई की जाएगी।डीएसपी ने कहा कि पूजा के अवसर पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने जाम की समस्या से निजात के लिए रूट चार्ट और कुछ मुख्य सड़क पर वन वे ट्रैफिक नियम लागू किया जाएगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट