समस्तीपुर:नगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पूजा कमिटी सदस्यों और जनप्रतिनियो की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 47 वार्ड में हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पूजा कमिटी सदस्यों और जनप्रतिनियो की बैठक आयोजित की गई।इसमे दुर्गा पूजा और रावण विध्वंस लीला के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया साथ ही मौजूद लोगों से सुझाव मांगे गए।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:नगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पूजा कमिटी सदस्यों और जनप्रतिनियो की बैठक आयोजित 2इस अवसर पर मुख्य तौर पर पूजा कमिटी द्वारा यह मांग किया गया कि पूजा के दौरान जिन पथ में माता की प्रतिमा स्थापित हुई है वहां सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाय।महाष्टमी नवमी और दशहरा के अवसर पर मेला में भीड़ होने पर छिनतई और महिला श्रद्धालुओ के साथ छेड़छाड़ की घटना पर रोक के लिए पुलिस बल को शादी वर्दी में तैनात किया जाय साथ ही मां दुर्गा प्रतिमा स्थल के आसपास मीट मछली की दुकानों को प्रतिबंधित किया जाय।

समस्तीपुर:नगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पूजा कमिटी सदस्यों और जनप्रतिनियो की बैठक आयोजित 3शांति समिति की अध्यक्षता कर रहे ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज ने आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगो पर कारवाई की जाएगी।डीएसपी ने कहा कि पूजा के अवसर पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने जाम की समस्या से निजात के लिए रूट चार्ट और कुछ मुख्य सड़क पर वन वे ट्रैफिक नियम लागू किया जाएगा।

Share This Article