समस्तीपुर: जदयू का पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी की बैठक, आगामी चुनाव की तैयारी पर की गई चर्चा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिला जदयू का पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी की बैठक मे आगामी चुनाव की तैयारी पर की गई चर्चा। मौके पर पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, तारिक रहमान बॉबी, मजहर आलम, अनस रिजवान, अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: जदयू का पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी की बैठक, आगामी चुनाव की तैयारी पर की गई चर्चा 2वही पूर्व सांसद ने कहा कि इस बूथ कमिटी का मुख्य उदेश्य आगामी चुनाव मे नीतीश कुमार को एक बार फिर से मतदाताओं को जागरूक कर उनके कार्यों को बताना और इस बार अवैध मतदाता जुड़े नहीं और वैध मतदाता छूटे नहीं और जमीनी स्तर पर लोगो से संपर्क करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हैँ।

समस्तीपुर: जदयू का पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी की बैठक, आगामी चुनाव की तैयारी पर की गई चर्चा 320 वर्षो मे जो कम बिहार मे हुआ हैँ वो एक ऐतिहासिक हैँ। वही जदयू के वरिष्ठ नेता तारिक रहमान बॉबी ने बताया की अगर नीतीश कुमार उनको एक मौका देते हैँ तो अपने क्षेत्र से भाग्य का फैसला आजमा सकते हैँ और शहर मे 15 सालो से जमे राजद विधायक ने कोई काम नहीं किया जो कम किया वो भी आधा अधूरा हैँ बाहर तो छोड़िये विधायक रहते हुए वो धर्मपुर को जल जमाव से मुक्त नहीं कर पाए शहर को जलजमाव से मुक्त नहीं किए जो भी अधूरे काम है उनको पूरा नही कर पाए। सड़क निचे नाला ऊपर जाम सभी से वो 5 साल मे काया कल्प करेंगे अगर एक मौका मिला तो समस्तीपुर को सूरत बादल देंगे।

Share This Article