डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला जदयू का पंचायत स्तरीय बूथ कमिटी की बैठक मे आगामी चुनाव की तैयारी पर की गई चर्चा। मौके पर पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, तारिक रहमान बॉबी, मजहर आलम, अनस रिजवान, अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

वही पूर्व सांसद ने कहा कि इस बूथ कमिटी का मुख्य उदेश्य आगामी चुनाव मे नीतीश कुमार को एक बार फिर से मतदाताओं को जागरूक कर उनके कार्यों को बताना और इस बार अवैध मतदाता जुड़े नहीं और वैध मतदाता छूटे नहीं और जमीनी स्तर पर लोगो से संपर्क करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हैँ।
20 वर्षो मे जो कम बिहार मे हुआ हैँ वो एक ऐतिहासिक हैँ। वही जदयू के वरिष्ठ नेता तारिक रहमान बॉबी ने बताया की अगर नीतीश कुमार उनको एक मौका देते हैँ तो अपने क्षेत्र से भाग्य का फैसला आजमा सकते हैँ और शहर मे 15 सालो से जमे राजद विधायक ने कोई काम नहीं किया जो कम किया वो भी आधा अधूरा हैँ बाहर तो छोड़िये विधायक रहते हुए वो धर्मपुर को जल जमाव से मुक्त नहीं कर पाए शहर को जलजमाव से मुक्त नहीं किए जो भी अधूरे काम है उनको पूरा नही कर पाए। सड़क निचे नाला ऊपर जाम सभी से वो 5 साल मे काया कल्प करेंगे अगर एक मौका मिला तो समस्तीपुर को सूरत बादल देंगे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट