मिल्लत एकेडमी के प्रांगण में जिला समस्तीपुर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर शहर के मिल्लत एकेडमी के प्रांगण में जिला समस्तीपुर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई ‘ जिसकी अध्यक्षता जिला राजद के जिला अध्यक्ष (उजियारपुर संगठन) राजेश्वर महतो ने किया संचालन भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद जी ने किया।

महागठबंधन की यह महत्वपूर्ण बैठक 03 मई 2025(शनिवार) को जिलाधिकारी समस्तीपुर के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन और माननीय जिलाधिकारी महोदय समस्तीपुर को वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एक स्मार पत्र सौंपा जाएगा।

मिल्लत एकेडमी के प्रांगण में जिला समस्तीपुर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित 2महागठबंधन के तमाम क्रांतिकारी साथियों ने यह भी कहा-कि-दिनांक-03/05/2025 को समस्तीपुर शहर के चीनी मील चौक पर-09 बजे तमाम साथीगण उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर राजद के जिला प्रभारी वैशाली+ किशनगंज सह राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज ‘ जिला अध्यक्ष राजेश्वर महतो ‘ सीपीआई के वरिष्ठ नेता डाक्टर एस ए ईमाम ‘ भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ‘ जीवछ पासवान ‘ उपेन्द्र राय ‘ जितेन्द्र कुमार ‘ रामाश्रय प्रसाद ‘ रजिउल इस्लाम उर्फ रिज्जू भाई ‘ खालिद अनवर ‘ असरार दानिश ‘ मौलाना रहमानी ‘ अब्दुस सलाम अधिवक्ता ‘ तनवीर आलम तन्हा ‘ अफरोज आलम,मोहम्मद अकबर अली ‘ फैसल आलम मन्नू ‘ मोहम्मद शाहरूख ‘ पप्पू मसतान ‘ नुरूल इस्लाम ‘ मोहम्मद अयूब और अन्य उपस्थित रहे है।

Share This Article