दो शराब तस्कर गिरफ्तार, डीएसपी राजगीर ने दी जानकारी
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। राजगीर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया,

जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्णापुरी मुहल्ला और नई पोखर इलाके में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ब्रांड की कुल 561 लीटर विदेशी शराब, एक टोटो वाहन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान विस्थापित गांव के सौरभ कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है।
डीएसपी ने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह भी बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क