डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर पुलिस ने थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को थाना क्षेत्र के लतराही में बेगूसराय संजात पथ पर संघ बाहन जांच अभियान चलाया। जिससे वाइक सवारों में हरकंप मचा रहा ।
- Sponsored Ads-

इस दौरान पुलिस के द्वारा लाईसेंस, हेलमेट, डिक्की, डांर,बैग आदि जांच किए जा रहे थे।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि 16 गारीय़ों से 33 हजार 500 रूपए जुर्माना भी वसूल किया गया है।
समस्तीपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट