समस्तीपुर: मदरसे के लिए निकला नाबालिग छात्र रहस्यमयी तरीके से लापता, मोहल्ले में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-18 जितवापुर चौक निवासी मोहम्मद सज्जू का 14 वर्षीय बेटा समीर रहमान 7 जुलाई 2025 की दोपहर अचानक लापता हो गया। मोहम्मद सज्जू की माने तो समीर दोपहर 12 बजे मुहर्रम की छुट्टी के चलते घर आया था और कुछ देर बाद पड़ोस के ही मदरसे “फैजुल कुरान” में पढ़ने के लिए कपड़े पैक कर निकला, लेकिन वहां वह कभी पहुंचा ही नहीं।

पूरे मोहल्ले में इस घटना से सनसनी फैल गई है। समीर की मां शबाना खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार बस यही सवाल कर रही हैं – “मेरा बेटा कहां गया?” परिवार के अनुसार समीर पढ़ाई में होशियार है और बेहद शांत स्वभाव का लड़का है। चार भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर पर है। उसके पिता मोहम्मद सज्जू स्थानीय जितवापुर चौक पर चाय की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह उस दिन भी समीर सुबह घर पर था। नाश्ता करने के बाद पिता ने उसे मदरसे भेजा, लेकिन मदरसे से जानकारी मिली कि आपका बेटा मदरसा नहीं पहुंचा है, तो घरवालों की चिंता बढ़ गई।

समस्तीपुर: मदरसे के लिए निकला नाबालिग छात्र रहस्यमयी तरीके से लापता, मोहल्ले में फैली सनसनी 2परिजनों ने सबसे पहले आसपास के दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया, मोहल्ले में तलाश की, मगर समीर का कोई सुराग नहीं लगा। मदरसे में भी जाकर पता किया गया, पर शिक्षकों ने बताया कि समीर उस दिन वहां पहुंचा ही नहीं।परिवार का कहना है कि समीर का किसी से कोई झगड़ा या विवाद भी नहीं था। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या समीर किसी बहकावे में आकर कहीं चला गया? या फिर यह किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है?इस बीच मोहम्मद सज्जू ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि समीर बहुत ही सीधा-सादा लड़का है। परिवारजन ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समीर को खोजा जाए और घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की जाए।अगर किसी को समीर रहमान के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया नजदीकी थाने या परिवार से संपर्क करें।

समीर की उम्र 14 वर्ष, रंग गेहुआ, शरीर सामान्य, पहनावा: सफेद कुर्ता-पायजामा, सिर पर टोपी।मामला अब चर्चा में है और सवाल अब भी वही है-समीर कहां है? परिजनों ने समीर मिलने पर 7050868786 , 8969305103, 8877277742 इस नम्बर पर सम्पर्क करने की अपील की.

Share This Article