डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर पूर्वी पंचायत के टम टम स्टेण्ड चौक पर विगत 3 जनवरी को एका एक लापता हो गए हैं। परीजनों के द्वारा अपने स्तर से माइकिंग, पर्चा,सगे संबंधियों के यहां खोजा गया। लेकिन नहीं मिलने पर थक हार कर थाना से गुहार लगा कर खोजने की अपिल को किया है।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि वीरपुर पूर्वी पंचायत के टम टम स्टेण्ड चौक पर से विगत 3 जनवरी को 60 वर्षीय मोहम्मद सफीक लापता हो गए हैं। जिसे लेकर परीजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट