सरमेरा थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर निवासी गिरवल कुमार पिछले 2 अगस्त की रात 9 बजे से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। परिजनों का आरोप है कि यह मामला धोखाधड़ी और साजिश से जुड़ा हो सकता है।परिवार के अनुसार, गिरवल कुमार ने बिजनेस के नाम पर रिशु कुमार को 8 लाख रुपये और कुंदन कुमार को 1.5 लाख रुपये दिए थे।
आरोप है कि इन्हीं पैसों की वापसी के बहाने गिरवल कुमार को घर से बुलाया गया। उन्हें लेने के लिए वे घर से निकले, लेकिन उसके बाद से अब तक वापस नहीं लौटे।परिजनों का कहना है कि गिरवल कुमार को बुलाने और ले जाने में पांच लोग शामिल थे,सोनू कुमार, कुंदन कुमार, रौशन कुमार, रिशु कुमार और भरत कुमार। इस संबंध में परिजनों ने सरमेरा थाना में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
निराश होकर, लापता व्यक्ति के भाई इंद्रजीत प्रसाद ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुहार लगाकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कारवाई की मांग की।आपको बता दें कि गिरवल कुमार पटना सिटी सेंटर मॉल में एक होटल का संचालन करते हैं।
डीएनबी भारत डेस्क