बरियारपुर में घर से निकली 70 वर्षीय महिला लापता,परिजनों ने दर्ज कराया सनहा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 पूर्वी टोल निवासी रामसागर महतो की 70 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी गत15 अप्रैल की संध्या 4:00 बजे से लापता है। इस आशय की लिखित सूचना उनके पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ अवधेश ने खोदावंदपुर थाना को दिया है ।

- Sponsored Ads-

पुलिस  सन्हा दर्ज कर महिला की खोजबीन में जुट गई है। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने इसका पुष्टि किया है ।अवधेश ने पुलिस को बताया कि मंगलवार करीब संध्या 4:00 बजे हमारी मां मेरे बड़े भाई जिनके घर हमारे घर से करीब 1 किलोमीटर दूर है उनके पास जा रही थी इसी क्रम में रास्ते में कहीं भटक गई। जो अब तक नहीं मिली है। काफी खोजबीन किया अपने संबंधियों के यहां ,नदी नाला कुछ भी पता नहीं चला।

बरियारपुर में घर से निकली 70 वर्षीय महिला लापता,परिजनों ने दर्ज कराया सनहा 2थक हार कर पुलिस से खोजने का गुहार किया हूं ।उन्होंने बताया कि मेरी मां गोरी है सर के बाल काला है। गले में तुलसी का माल है। नाक के नीचे कटा हुआ है। हमारा मोबाइल नंबर 8084 6081 12 है ।मां के गायब होने से हमारे परिवार के सब लोग काफी परेशान हैं ।यदि किन्हीं को मेरी मां मिलता है और वह  इसकी सूचना हमारे मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं उनको उचित सम्मान दिया जाएगा।

Share This Article