डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 12 के राम देव सदा के 44 वर्षीय अधेड़ पुत्र मनोज कुमार दास 21 दिनों से लापता हैं।जीससे परीजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
- Sponsored Ads-

अपने स्तर से,सगे संबंधियों के अलावे अन्य जगहों पर खोज बिन कर थक हार जाने से लापता अधेड़ की मां सकुन देवी, बहन मिरा देवी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से खोज बिन करने से संबंधित गुहार लगाई है।
मां ने एक मोबाइल नंबर 7295 861706 शेयर करते हुए आम अवाम से अपील की है कि जिन भी सज्जन को मनोज कुमार दास मिले तो फोन करेने कि कृपा करें।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट