वीरपुर में विगत इक्कीस दिनों से 44 वर्षीय अधेड़ लापता, परीजनों का रो रो कर बुरा हाल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 12 के राम देव सदा के 44 वर्षीय अधेड़ पुत्र मनोज कुमार दास 21 दिनों से लापता हैं।जीससे परीजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

- Sponsored Ads-

अपने स्तर से,सगे संबंधियों के अलावे अन्य जगहों पर खोज बिन कर थक हार जाने से लापता अधेड़ की मां सकुन देवी, बहन मिरा देवी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से खोज बिन करने से संबंधित गुहार लगाई है।

मां ने एक मोबाइल नंबर 7295 861706 शेयर करते हुए आम अवाम से अपील की है कि जिन भी सज्जन को मनोज कुमार दास मिले तो फोन करेने कि कृपा करें।

Share This Article