समस्तीपुर: दरभंगा CM आर्ट कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस PG की पढ़ाई  करने वाली मोनिका रहस्यमय तरीके से गायब पुलिस कर रही है जांच

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम की रहने वाली छात्रा कॉलेज परिसर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। दरभंगा के CM आर्ट कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस PG की पढ़ाई  करने वाली मोनिका रहस्यमय तरीके से पिछले पांच दिनों से यानी 27 जून से गायब है जिसका खबर लिखे जाने तक कोइ अता पता नहीं चल पाया है |  27 जून को मोनिका कॉलेज भी आई थी और इसके सबूत कॉलेज में लगे CCTV कैमरे में भी कैद है पहली तस्वीर कालेज के गेट पर लगे CCTV कैमरे में कैद है जहां मोनिका कॉलेज कैम्पस में आते दिखाई दे रही है इसके बाद कॉलेज के अंदर लगे CCTV में भी मोनिका की तस्वीर कैद है जहां वह कॉलेज की सीढ़ी चढ़ अपने क्लास रुम में जाते दिखाई दे रही है लेकिन आश्चर्य की बात यह है की मोनिका का कॉलेज से बाहर निकलने की तस्वीर किसी भी CCTV कैमरे में कैद नहीं है |

समस्तीपुर: दरभंगा CM आर्ट कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस PG की पढ़ाई  करने वाली मोनिका रहस्यमय तरीके से गायब पुलिस कर रही है जांच 2मोनिका के पिता कॉलेज के सभी वीडियो देखने के बाद यह सवाल मीडिया के कैमरे पर उठा रहे है और पुलिस से अपने बेटी की बरामदगी की गुहार भी लगा रहे है | मोनिका के पिता ने अपने बेटी के लापता होने की सूचना दरभंगा नगर थाने को लिखित रूप से दिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई । लेकिन पुलिस के हाथ खाली होने के बाद बीतते समय के साथ परिवार का धैर्य जब जवाब देने लगा तब मोनिका के पिता ने दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से अपनी फरियाद लेकर मिलने उनके दफ्तर पहुंची जहा दरभंगा के सिटी sp ने उनकी पूरी बात सुनी इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मोनिका की तालाश के लिए सदर SDPO के नेतृत्व में पुलिस की एक SIT टीम का गठन किया गया। इसके बाद अब मोनिका की तालाश तेज कर दी गई है |

समस्तीपुर: दरभंगा CM आर्ट कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस PG की पढ़ाई  करने वाली मोनिका रहस्यमय तरीके से गायब पुलिस कर रही है जांच 3SIT टीम के प्रमुख सदर SDPO राजीव कुमार आज खुद दल बल के साथ CM आर्ट कॉलेज पहुंचे और सभी बिंदुओं की जांच की वही कॉलेज के CCTV को भी बारीकी से पुलिस खंगाल रही है | जांच करने पहुंचे SDPO राजीव कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है | बता दें  की मोनिका समस्तीपुर की रहनेवाली है और जब जब क्लास होता तब वह ट्रेन के माध्यम से अकेले दरभंगा अपने कॉलेज पहुंचती थी और क्लास के बाद अकेले ही शाम तक घर पहुंच जाती थी और यह क्रम पिछले एक वर्ष से लगातार चल रहा था। इसकी पुष्टि खुद मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने भी किया है |

समस्तीपुर: दरभंगा CM आर्ट कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस PG की पढ़ाई  करने वाली मोनिका रहस्यमय तरीके से गायब पुलिस कर रही है जांच 4मोनिका के पिता ने अपनी बेटी पर पूरी आस्था जताते कहा की वह कोई गलत कदम नहीं उठा सकती बल्कि उनकी बेटी के साथ कही कुछ गलत न हो जाए इसकी चिंता है साथ में उन्होंने यह भी कहा की यहां तो कई लोग बहुत कुछ कहते है। अगर हम उनकी बात मान भी ले तो आखिर मेरी बेटी कहां है। पुलिस उसे उसी हाल में बरामद तो कर दे ।

Share This Article