छबीलापुर थाना के सीमावर्ती गांव उच्च विद्यालय बेलदार बीघा की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

छबीलापुर क्षेत्र से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नेकपुर गांव की एक और गया जिले के बरैनी गांव की सात छात्राएं रोज़ की तरह पढ़ाई के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते से अचानक लापता हो गईं।
देर शाम तक जब छात्राएं घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीओ आशीष नारायण, डीएसपी सुनील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी।
छानबीन के दौरान पता चला कि आठ छात्राओं में सात छात्राएं छबीलापुर थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वेलदार विगहा में पढ़ती हैं, जिनमें छह दसवीं और एक नौवीं कक्षा की हैं। जबकि एक छात्रा गया जिले के बरैनी स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ाई करती है। स्कूल की प्रभारी प्राचार्या संजू कुमारी ने पुष्टि की कि गुरुवार को ये सभी छात्राएं विद्यालय नहीं पहुँची थीं।
पुलिस की सक्रियता के बाद शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान के पास से सभी छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल सभी को छबीलापुर पुलिस लाया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क