दिल्ली से घर आने के क्रम में 19 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता 

DNB Bharat Desk

वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के वार्ड नं 8 सरौंजा निवासी राजा रजक के 19 वर्षीय किशोर पुत्र रंजीत कुमार दिल्ली से सरौंजा स्थित घर आने के क्रम में रास्ते से हीं लापता हो गया है। जिससे परिजनों में तरह तरह के सबा लातों से चिंतित होना लाजिमी है। 

- Sponsored Ads-

इस संबंध में रंजीत कुमार के पिता राजा रजक ने बताया है कि रंजीत दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम किया करता था। दिल्ली से घर आ रहा था।उसे 5 जूलाई को हीं घर आ जाना चाहिए था। आज 8 जूलाई हो गया है। घर नहीं आया है। अपने स्तर से खोज बिन किया। कुछ पता नहीं चलने पर थक हार कर सोशल मीडिया समेत प्रशासनिक अधिकारियों के यहां गुहार लगा हूं।

दिल्ली से घर आने के क्रम में 19 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता  2 पीड़ित ने यह भी बताया कि जो भी सज्जन को रंजीत मिले वे 9631898246 पर काॅल कर सुचना देने की कृपा करें अथवा बेगूसराय जिला अन्तर्गत वीरपुर थाना क्षेत्र के सरौंजा स्थित घर पर पहुंचाने वाले सज्जनों को आने जाने का भारा आदि के साथ उपहार आदि भी दिया जाएगा।

Share This Article