नालंदा: सोहसराय पुलिस ने रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुए चोरी का किया उद्भेदन, चोरी किया हुआ आभूषण समेंत कई अन्य सामान बरामद

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

सोहसराय थाना पुलिस ने बसारबीघा मोहल्ला स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार के घर हुई करीब 20 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चोरी गए जेवरात, गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान की बरामदगी हुई है।

नालंदा: सोहसराय पुलिस ने रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुए चोरी का किया उद्भेदन, चोरी किया हुआ आभूषण समेंत कई अन्य सामान बरामद 2थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार और उनकी पत्नी मार्च महीने में इलाज के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। लगभग दो महीने बाद 24 मई को जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से नकदी, जेवरात तथा अन्य कीमती सामान गायब है। इसके बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की बात कही थी।

नालंदा: सोहसराय पुलिस ने रिटायर्ड प्रोफेसर के घर हुए चोरी का किया उद्भेदन, चोरी किया हुआ आभूषण समेंत कई अन्य सामान बरामद 3मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोगलकुआं बौलीपर निवासी रामचंद्र राम के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर चोरी गए गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के गहने एवं अन्य घरेलू सामान बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने चोरी के गहनों को खंदक पर स्थित साईं ज्वेलर्स में बेचा था। दुकान संचालक को भी पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है।

Share This Article