डीएसपी ने पीसी कर दी जानकारी
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र में लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।
दरअसल, 23 जुलाई 2024 को अविनाश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर बल प्रयोग किया और मोबाइल फोन व 33 सौ नकद रुपये लूट लिए थे।लगातार तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने 27 जनवरी 2026 को लूटे गए मोबाइल को ट्रेस कर लिया।
27 और 28 जनवरी की मध्यरात्रि गिरियक थाना क्षेत्र के नीचली बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है.
डीएनबी भारत डेस्क
