मंदिर-मस्जिद आस्था का केंद्र, राजनीति का नहीं.बिहार की तरक्की नाच-गाने से नहीं, ज्ञान से होती है
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार ने आज अपने परिवार संग पैतृक गांव बेन के बूथ संख्या 271 पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने बिहार में 90 से 99 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार महागठबंधन का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। खेसारी लाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहाजो लोग राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, उनका कोई अस्तित्व नहीं है। नाचने-गाने वाले कभी कलेक्टर नहीं बनते। मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा आस्था के केंद्र हैं किसी को भी दूसरों की आस्था पर चोट पहुंचाने का अधिकार नहीं है।श्रवण कुमार ने आगे कहा कि जब एनडीए की सरकार बनी तो बिहार में 23,000 विद्यालय खोले गए, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और खेल अकादमी स्थापित की गई।
उन्होंने गर्व से बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्जीवन भी एनडीए सरकार की ही देन है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा अगर खेसारी लाल यादव के हिसाब से सभी नाचने गाने वाले बन जाए तो बिहार और तरक्की करेगा. असली विकास ज्ञान और अध्यात्म से होता है, न कि नाच-गाने से।
डीएनबी भारत डेस्क