समस्तीपुर डाक मंडल में BMS समर्थित कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न, राजाराम राकेश बने सचिव

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

रविवार को प्रधान डाकघर समस्तीपुर के सभागार में भारतीय मजदूर संघ (BMS) से मान्यता प्राप्त *भारतीय डाक कर्मचारी संघ (समूह ‘ग’ – ग्रामीण डाक सेवक/डाकिया संवर्ग एवं MTS संवर्ग)* के समस्तीपुर प्रमंडल का अधिवेशन  संपन्न हुआ तथा तदोपरांत सांगठनिक चुनाव कराया गया l

- Sponsored Ads-

इस चुनाव में संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जो डाक कर्मचारियों के हितों एवं सेवा सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करेंगे। अधिवेशन में पुरानी पेंशन नीति (OPS) बहाल करने, कर्मचारियों की कमी को पूरा करने, काम के घंटे, बुनियादी सुविधाएं और अधिकारियों की मनमानी जैसे मुद्दों का समाधान  आदि पर विस्तृत चर्चा हुई l

समस्तीपुर डाक मंडल में BMS समर्थित कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न, राजाराम राकेश बने सचिव 2आज संपन्न हुए भारतीय डाक कर्मचारी संघ समूह ग और डाकिया व MTS समूह समस्तीपुर प्रमंडल का अधिवेशन  में समूह ग़ में सचिव पद पर राजाराम राकेश, अध्यक्ष पद पर आशुतोष अमर नंदन, खजांची पद पर अविनाश कुमार निर्वाचित हुए ।

समस्तीपुर डाक मंडल में BMS समर्थित कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न, राजाराम राकेश बने सचिव 3डाकिया संवर्ग में  गुड्डू यादव अध्यक्ष और मनोज कुमार सचिव पद पर निर्वाचित हुए। अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रदेश सचिव विकास कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार डाक निरीक्षक संवर्ग के प्रदेश सचिव, पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता विक्की कुमार और डाकपाल उपस्थित थे ।

Share This Article