डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक युवक की पहचान मुंगेर जिले के रहने वाले राजकुमार चौधरी का पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि गुलशन कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार के दिन वह बेंगलुरु से अपने घर वापस लौटा था वह ,आज किसी काम के लिए ट्रेन पर सवार होकर जा रहा था। तभी बखरी रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
फिलहाल मौत की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने बखरी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क