घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मां की डांट फटकार से नाराज शादीशुदा युवक ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव की है। मृतक युवक की पहचान पासोपुर गांव के रहने वाले दुखों चौधरी का पुत्र अमन कुमार चौधरी के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि घर में सास बहू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि सास बहू में मारपीट शुरू हो गया। इस बात की जानकारी अमन कुमार चौधरी को लगी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने आए शादीशुदा युवक ने अपनी मां को समझाया। मां ने अपने ही पुत्र अमन कुमार चौधरी को काफी डांट फटकार किया। इसी से नाराज होकर अमन कुमार चौधरी ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
फिलहाल इस आत्महत्या के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क