चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर बहा पार के समीप एस एच55 पर अज्ञात पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । वही एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी खोदावंदपुर भेजा गया । जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया ।
मृतक की पहचान पंचायत गोपालपुर ग्राम तारा शिव बालक सहनी का 20 वर्षीय पुत्र सज्जन कुमार के रूप में की गयी है। वही घायल की पहचान तारा गाँव निवासी विष्णु देव साहनी का पुत्र फूलचंद कुमार के रूप में किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर बहा पार के समीप एसएच 55 पर अज्ञात पिकअप वाहन ने बुलेट मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया।
तेज थोअर रहने के कारण बुलेट पिकअप वाहन में फस गया। जिस कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी । एक बुरी तरह जख्मी हो गया । मौके पर चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गयी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट