डीएनबी भारत डेस्क
सरस्वती पूजा और 26 जनवरी को लेकर सोमवार को वीरपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतृत्व कर्ताओं, समाज सेवीयो, सरस्वती पूजा के आयोजन समिति के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में श्रर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगें,। उलंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ध्वनि विस्तार यंत्र को जप्त करने। मनचले,नशेरीयों, समाज में अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने, सरस्वती पूजा और 26 जनवरी के अवसर पर क्षेत्र में विशेष गस्ती करवाने समेत अन्य संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में सीओ भाई विरेंद्र, पूर्व जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, पूर्व जिला पार्षद वीपीन पासवान, मुखिया दिपक कुमार, मुखिया मोहम्मद मोक्तार, मुखिया अशोक पासवान, पंसस रीता चौरसिया, सरपंच अनिल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बुटाली सिंह, मोहम्मद कुद्दुश, बब्लू चंद्र वंशी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट
