डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित मंथन सभागार मे मंडल रेल यात्री परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा और संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने किया। बैठक मे जेएडआरयूसीसी सदस्य कृष्ण कुमार ने जयनगर से मनिहारी तक चलने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्व मे निर्धारित ठहराव मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन हायाघाट एवं किशनपुर मे करने,
मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार के बीच चलने वाली सप्तक्रांति और मुजफ्फरपुर से आनन्दविहार को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर इन ट्रेनों को रेल मंडल मुख्यालय समस्तीपुर अथवा कर्पूरी ग्राम स्टेशन से चलाने, समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली बंद स्पेशल ट्रेन जिसे बंद कर दिया गया था
उसे फिर से कैंसर मरीज समेत अन्य यात्रियों के हित मे रेगुलर ट्रेन के रूप मे समस्तीपुर स्टेशन से प्रतिदिन चलाने, मंडल के हायाघाट स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र खोलने, समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2-3 एवं 4-5 पर पुरब और पश्चिमी दिशा मे महिला/पुरूष शौचालय का निर्माण करने समेत यात्री सुविधा से सम्बंधित मांगों का प्रस्ताव रखा।
बैठक मे जेडआर यूसीसी सदस्य कृष्ण कुमार, डीआरयूसीसी सदस्य पारस जैन, राजीव सिंह, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, राजेश सिंह,भार्गव प्रसाद सिंह, मनोज झा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विष्णुदेव सिंह यादव,संजय कुमार सिंह,संजय सिंह उर्फ लल्लू जी,अखिलेश्वर सिंह, टूनटून कुमार सिंह,विजय कुमार चौधरी, जयप्रकाश अग्रवाल, एवं अमृत ककरानिया समेत अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों मे यात्री सुविधाओं को और विकसित करने की मांग की।
बैठक मे अपर मंडल रेल प्रबंधक सन्नी सिन्हा, डीसीएम आर.के.सिन्हा, एसीएम राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक कुमार, मंडल समन्वयक संजय कुमार एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार समेत सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट