डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं आगामी सरस्वती मेला एवं विसर्जन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ रानू कुमार तथा अपर थाना प्रभारी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान कविया गांव में आयोजित होने वाले सात दिवसीय मेला एवं विसर्जन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मेला आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। मेला परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। साथ ही मेला में आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए जाएंगे, ताकि भीड़ नियंत्रण में सहूलियत हो और किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
सीओ रानू कुमार ने बताया कि मेला में लगने वाले झूलों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य रहेगा। नाच-गाना एवं ऑर्केस्ट्रा एवं डी जे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की।उक्त बैठक मे पूर्व जिला परिषद सदस्य राम स्वार्थ साह, काग्रेस नेता इंद्रदेव राय,सी पी आई नेता रामचंद्र पासवान,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र साहनी,अनिल पासवान,सरपंच राम सागर साहनी, शिवकुमार चौधरी, आदि उपस्थित थे
वहीं दूसरी तरफ तेयाय ओपी में सरस्वती पूजा को लेकर बैठक की गई बैठक की अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष निकिता भारती ने की उन्होंने सरस्वती पूजा शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की डी जे पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा इस नियम का उल्लंघन करने पर डी जे संचालक का डी जे जप्त कर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी उक्त मौके पर रितेश कुमार,नन्द लाल यादव,लाली पासवान आदि उपस्थित थे
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट