वीरपुर पुलिस ने सहुरी गांव से दो बदमाश वारंटी को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk
Lavc58.18.100

वीरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सहुरी गांव में छापामारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सहुरी निवासी वारंटी वकील पासवान व रामराजी पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसे आगे की कार्रवाई हेतु बेगूसराय कोर्ट भेज दिया गया।

Share This Article