तमिलनाडु ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 10-0 से हराया। वही झारखंड की टीम ने बिहार की टीम को 4-1 से पराजित किया
डीएनबी भारत डेस्क

यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया, वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बिहार एवं झारखंड के टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
राजस्थान एवं तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में तमिलनाडु ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 10-0 से हराया।
मैच शुरू होते ही तमिलनाडु की खिलाड़ी के आंशिका ने पहला गोल तिसरे मिनट में ही कर दिया। तमिलनाडु की ओर से सबसे अधिक गोल कप्तान मोनालिसा ने तीन गोल दागे, कप्तान ने 25वें मिनट, 38वें मिनट एवं 48वें मिनट पर गोल किया, इसके बाद आर प्रेमा ने दो गोल 33वें मिनट एवं 70वें मिनट पर किये, के आंशिका ने दो गोल दागे, तिसरे मिनट एवं 75वें मिनट पर गोल दागे, सब्टीच्यूट के तौर पर आयी अनविता रघुरामन ने भी दो गोल दागे, 47वें मिनट एवं 89वें मिनट पर गोल दागे, वहीं राजस्थान की खिलाड़ी दासू कनवर ने अपने ही गोल पर 50वें मिनट पर एक गोल करके तमिलनाडु की टीम को एक तोहफा दे दिया।
बिहार एवं झारखंड के बीच हुए मुकाबले में दूसरी बार भी बिहार की टीम को हार का सामना करना पड़ा। झारखंड की टीम ने बिहार की टीम को 4-1 से पराजित किया। हालांकि पहले हाफ में बिहार की टीम 1 गोल के साथ लीड कर रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में झारखंड की टीम ने 4 गोल कर बिहार को हरा दिया।
झारखंड की ओर से दूसरे हाफ में पहला गोल अलका इंडवार ने 66वें मिनट में किया, बबीता कुमारी ने 72वें मिनट पर दूसरा एवं रीना कुमारी ने 80वें मिनट पर तीसरा एवं 90+4 मिनट पर चौथा गोल किया। बिहार की तरफ से पहले हॉफ में ही पिंकी कुमारी ने 40वें मिनट पर मात्र एक गोल किया।
बिहार की टीम की लगातार दो हार से दर्शक थोड़े मायूस दिखे, बावजूद उन्होंने अपने खिलाड़ियों का हौसला खूब अफजाई किया। मैच काफी रोमांचक रहा।
डीएनबी भारत डेस्क